*पप्पू यादव के क्रिकेटर*
*बेटे का धमाका
*नई दिल्ली।*
बिहार की राजनीति में बाहुबली एवं दबदबा रखने वाले सांसद पप्पू यादव का बेटा भारतीय क्रिकेट का नया सितारा उभरा हैं।
अडानी ग्रुप प्रायोजक दिल्ली प्रीमियर लीग DPL में नई दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ़ नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। सार्थक रंजन (पुत्र पप्पू यादव) ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। पहले विकेट के लिए सार्थक और अर्नव ने मिलकर 61 रन जोड़े। हालांकि, नॉर्थ दिल्ली ने जल्दी दो विकेट खो दिए, लेकिन सार्थक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का कोहराम जारी रखा। अर्धशतक के बाद, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यू दिल्ली टाइगर्स के गेंदबाजों को बुरी तरह से हलाकान कर किया। सार्थक ने मात्र 58 गेंदों में 100 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए।
🏏






