देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 ने बढ़ाई चिंता

देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 ने बढ़ाई चिंता, INSACOG के डाटा में खुलासा*
देश में कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। इस बीच, कोविड-19 के 76 नमूनों में XBB 1.16 वैरिएंट पाया गया है। कोविड-19 के मामलों में हाल में आई तेजी के पीछे की वजह यह वैरिएंट हो सकता है। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इनसाकॉग) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इनसाकॉग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित मंच है जो कोविड-19 की जीनोम सिक्वेंसिंग और वायरस की भिन्नता का अध्ययन व निगरानी करता है। इसे दिसंबर 2020 में गठित किया गया था,किस राज्य में कितने मामले?इनसाकॉग के आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक में 30, महाराष्ट्र में 29, पुडुचेरी में 7, दिल्ली में 5, तेलंगाना में 2, गुजरात में 1, हिमाचल प्रदेश में 1 और ओड़िशा में 1 इस वैरिएंट के मामले पाए गए हैं। XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था, जब दो नमूने इस वेरिएंट के लिए सकारात्मक पाए गए थे। फरवरी में कुल 59 नमूनों में यह वेरिएंट पाया गया था। इनसाकॉग ने कहा, मार्च में अब तक XBB 1.16 वेरिएंट के लिए 15 नमूने सकारात्मक पाए गए हैं।