*पूरे प्रदेश में आदिवासियों, दलितों, गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें न्याय दिलाने की बजाय मामलों को दबाने का प्रयास कर रही है : कमलनाथ*
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव चौकी पर हुई पुलिस गोलीबारी में मृत आदिवासी युवक भेरू सिंह पिता मदन सिंह छारेल के निवास पर पहुँच कर शोक संतप्त परिजनों को शोक संवेदना प्रकट की व उन्हें हर संभव मदद का वचन देते हुए कहा कि उनकी हर लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी।
इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ जी ने कहा कि प्रदेश सरकार का आदिवासियों सहित सभी वंचित वर्गों के प्रति रवैया बेहद निराशाजनक है। आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। पूरे प्रदेश में आदिवासियों, दलितों, गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें न्याय दिलाने और सुध लेने की बजाय हर मामले को दबाने और सही तथ्यों को छिपाने का ही काम कर रही है। प्रदेश सरकार ने यदि मंदसौर गोलीकांड और नेमावर की घटना के बाद कठोर कदम उठाए होते तो शायद आज यह दुखद घटना नहीं हुई होती।