पांच दिन के बाद बाजार में हरियाली लौटी, सेंसेक्स 78 अंक उछला, निफ्टी 13 अंक मजबूत हुआ*
घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के चौथे के कारोबारी दिन सेंसेक्स 78 अंकों की मजबूती के साथ 57,634 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13 अंक मजबूत होकर 16985 अंकों के लेवल पर क्लोज हुआ। शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के पहले पूरे दिन उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। एक समय पर सेंसेक्स 57,158 के लेवल से भी नीचे फिसल गया था। हालांकि यूरोपीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत होने के बाद भारतीय बाजार में भी निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली और पांच दिन के बाद बाजार हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा।