अब निजी कार घर के बाहर सड़क पर रखने पर निगम कारवाही करेगा

अब निजी कार घर के बाहर सड़क पर रखने पर निगम कारवाही करेगा
इंदौर
निजी वाहन अब रात में घर के बाहर रखने पर निगम फास्टैग से शुल्क वसूलेगा जल्द ये कार्य निगम एक निजी कंपनी को अधिकृत कर रहा है। निगम सभी निजी कार के मालिक को पहले अपने वाहन स्वयं की पार्किंग में रखने का आग्रह करेगा उसके उपरांत वाहन यदि कालोनी शहर की सड़क पर यदि खड़ा मिलेगा निगम की टीम फास्टैग के माध्यम से पार्किग शुल्क वसूल करेगी । यदि किसी वाहन में फास्टैग बैलेंस या फास्टैग नही है। उस वाहन को हाइड्रा एवं क्रेन से निगम के जोनल कार्यालय में खड़ा कर दिया जायेगा । जुर्माना वसूल कर उक्त वाहन को गाड़ी मालिक को चेतावनी दे कर सुपर्द किया जायेगा ।