इंदौर रिटायर्ड जज की बहू के साथ लूट का प्रयास….महिला गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती*
इंदौर – शहर में लूटपाट की वारदातें लगातार जारी है ताजा मामला आज दोपहर लसूड़िया क्षेत्र का है । जहाँ जाने माने रिटायर्ड जज की बहू के साथ लूट की कोशिश हुई । अनामिका सेंगर नाम की महिला एक्टीवा गाडी से जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला का पर्स छीनने की कोशिश लेकिन उसी दौरान अनामिका सेंगर गिर गई । जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । महिला को तुंरत बॉम्बे अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ उसका उपचार जारी है । मामले की जानाकरी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जांच पड़ताल कर क्षेत्र के सीसीटीसी कैमरे की मदद से बदमाशो की तलाश में जुटी है ।
504 views





