राजकुमार ब्रिज के समीप एक्टीवा सवार महिला पर्स छीनकर भागे बदमाश…..डायल 100 ने पीड़ित परिवार को ही डराकर घर भेज दिया
इंदौर – आज दोपहर तीन बजे के आसपास तीन जगह बदमाशो ने महिलाओं को निशाना बनाया । पहले लसूड़िया क्षेत्र में रिटार्यड जज की बहू फिर एमआइजी क्षेत्र में स्कूल टीचर ओर फिर राजकुमार ब्रिज के समीप एक महिला को निशाना बनाया । मनीषा गुप्ता नाम की महिला अपने भाई के साथ शादी की खरीदी कर घर जा रही थी । पर्स में 6000 रुपये लहंगा मोबाइल सहित जरूरी दस्तावजे थे । तभी बदमाश पर्स छीनकर भाग निकले । भाई अभिषेक दूसरी गाड़ी था । मौके पर डायल 100 को बुलाया गया लेकिन पीड़ित परिवार को रिपोर्ट दर्ज करने की जगह उसे ही डरा धमकाकर घर भेज दिया । पुलिसकर्मी बोले घर जाओ कुछ नही होगा । जिसके बाद अभिषेक अपनी बहन के साथ घर आ गया ।
699 views





