राजकुमार ब्रिज के समीप एक्टीवा सवार महिला पर्स छीनकर भागे बदमाश

राजकुमार ब्रिज के समीप एक्टीवा सवार महिला पर्स छीनकर भागे बदमाश…..डायल 100 ने पीड़ित परिवार को ही डराकर घर भेज दिया

इंदौर – आज दोपहर तीन बजे के आसपास तीन जगह बदमाशो ने महिलाओं को निशाना बनाया । पहले लसूड़िया क्षेत्र में रिटार्यड जज की बहू फिर एमआइजी क्षेत्र में स्कूल टीचर ओर फिर राजकुमार ब्रिज के समीप एक महिला को निशाना बनाया । मनीषा गुप्ता नाम की महिला अपने भाई के साथ शादी की खरीदी कर घर जा रही थी । पर्स में 6000 रुपये लहंगा मोबाइल सहित जरूरी दस्तावजे थे । तभी बदमाश पर्स छीनकर भाग निकले । भाई अभिषेक दूसरी गाड़ी था । मौके पर डायल 100 को बुलाया गया लेकिन पीड़ित परिवार को रिपोर्ट दर्ज करने की जगह उसे ही डरा धमकाकर घर भेज दिया । पुलिसकर्मी बोले घर जाओ कुछ नही होगा । जिसके बाद अभिषेक अपनी बहन के साथ घर आ गया ।

699 views