न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा, भारत की पहली बारी 325 पर सिमटी

न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा, भारत की पहली बारी 325 पर सिमटी


मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम उस समय एक इतिहास का गवाह बन गया जब न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली बारी में पूरी टीम को आउट करने का रिकॉर्ड बनाया। एजाज विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक पारी में दस विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर व भारत के अनिल कुंबले ये इतिहास रच चुके हैं।
मोहम्मद सिराज को आउट करके उन्होंने पारी में दस विकेट लेने का कीर्तिमान रचा। जैसे ही मोहम्मद सिराज आउट हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने एजाज को गले लगाकर बधाईयां देना शुरू कर दी। एजाज पटेल को 47.5-12-119-10 का शानदार स्पेल रहा। यही कारण रहा कि भारत की पहली पारी 325 रन पर समाप्त हो गई। एजाज ने जिस कीर्तिमान की बराबरी की है उसमें पहला नाम इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर का आता है। जिम लेकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1956 में 51.2 ओवर में 23 मेडन ओवर फेंकते हुए 53 रन देकर 10 विकेट झटककर यह कीर्तिमान रचा था। इसके बाद भारत के स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट लेने का कीर्तिमान रचा। कुंबले ने 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में यह अदभुत गेंदबाजी दिखाई थी। आज एजाज पटेल ने 6 विकेट लेकर जिम लेकर व कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने कल भारत के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन पहुंचाया था।

569 views