इंदौर रेडीमेड का गारमेंट्स फेयर लगाने का निर्णय

इंदौर रेडीमेड का गारमेंट्स फेयर लगाने का निर्णय

इंदौर। इंदौर रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ की साधरण सभा मे आज श्री आशीष निगम को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया । साथ ही इस वर्ष गारमेंट्स फेयर लगाने का निर्णय लिया गया ।
इंदौर रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ के अध्यक्ष शांतिप्रिय डोसी के निधन के पश्चात रिक्त पद की भरपाई की मांग पर आज साधरण सभा की बैठक में श्री आशीष निगम को सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष मनोनीत किया । प्रस्ताव अक्षय जैन ब्रम्हस्वरूप नेमा हुकुमचन्द जैन ने रखा जिसे सकल सदन ने सर्वसम्मति से ध्वनिमत से स्वीकार किया । अध्यक्ष के पदभार के साथ आशीष निगम को नई कार्यकारणी चयन के सर्व अधिकार सदन ने सौप दिए। नव मनोनीत अध्यक्ष के रूप में आशीष निगम ने कहा कि व्यापर जगत में आप बेहतर काम करे इसलिये हमे खुद को आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ना है । हम इस वर्ष गारमेंट्स फेयर का आयोजन करेगे। इसके लिए एक सप्ताह में स्थान दिनाक
तय कर लिया जावेगा । गारमेंट्स फेयर के पूर्व हम यह भी तय करेंगे कि किसी तरह कोविड के क्या है हालात रहेंगे . शासन प्रशासन हमे इसकी अनुमति देगा अथवा नही इस पर हमें प्रयास करना होंगे तभी गारमेंट्स फेयर सम्भव हो सकेगा । साधरण सभा की बैठक जीएसटी की वर्द्धि का मामला भी उठाया गया और उसमें विरोध को सशक्त फोरम पर उठाने का निर्णय किया गया । साधरण सभा का संचालन अक्षय जैन ने करते हुये सदस्यता ओर वार्षिक लगा शुल्क बढाने का भी प्रस्ताव रखा जिसमे आम सहमति के साथ शुल्क जमा करवाने की सहमति बनी है । एक वर्ष के सदस्य ही गारमेंट्स फेयर में भाग ले सकेंगे। नए सदस्यों को इस बार प्रतीक्षा करना होगी। आभार सयुक्त सचिव अभय झेलावत ने माना । नव मनोनित अध्यक्ष का स्वागत कोषाध्यक्ष राजू शाह ओमप्रकाश भूतड़ा नरपत भाई, संदीप सुरुचि संजय एन एस आशीष गर्ग हितेश शाह संजय दासोत रजनीश टोंग्या निलेश माहेश्वरी ने किया ।

671 views