मुंबगई क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान व उनके दोनों साथियों अरबाज मर्चेंट तथा मुनमुन धमेचा को जमानत मिल गई है। हालांकि इन तीनों को आज की रात भी जेल में ही बिताना होगी क्योंकि अदालत के विस्तृत आदेश की प्रति कल दी जाएगी। संभव है कल या फिर शनिवार को ये तीनों जेल से बाहर आएंगे।
मंगलवार को आर्यन खान की जमानत याचिका पर बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। बीते तीन सप्ताह से आर्यन, अरबाज व मुनमुन जेल में बंद हैं। इस मामले में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन खान की पैरवी कर रहे थे। बांबे हाईकोर्ट ने तीन दिन तक दलीलें सुनने के बाद तीनों को जमानत देने का फैसला किया। पूरे मामले में समीर वानखेड़े को लेकर चल रहा विवाद भी पर्दे के पीछे रंग लाया ऐसा माना जा रहा है।







