बढ़ते खाध बीज डीज़ल पैट्रोल के दामो के विरोध में कांग्रेस का नज़ीराबाद में विशाल धरना प्रदर्शन

बढ़ते खाध बीज डीज़ल पैट्रोल के दामो के विरोध में कांग्रेस का नज़ीराबाद में विशाल धरना प्रदर्शन

भोपाल
नज़ीराबाद। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नज़ीराबाद शबनम मार्केट सोसायटी के सामने धरना प्रदर्शन रखा गया एवं विगत कुछ दिनों पहले उतरप्रदेश के लखीमपुर खीरी मे किसानो को गाड़ी से रौंद कर मारा गया एव वर्तमान में प्रदेश में बढ़ती खाध बीज डीज़ल पेट्रोल की कीमतों के विरोध में एव लखीपुर खीरी घटना के विरोध स्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल ग्रामीण एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नजीराबाद के नेत्रत्व मे किसानो के समर्थन मे कांग्रेस का नज़ीराबाद में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहें जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल ग्रामीण अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव जयश्री हरिकरण रामभाई मेहर द्वारा
निम्न विंदुओं पर प्रदेश एवं देश की भाजपा सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया जिसमे

सर्व प्रथम
1.लखीमपुर खीरी मे शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानो की हत्या के विरोध में

  1. बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में
    3.डिजल,पेट्रोल,एवं रसोई गैस के बड़ते दामों के विरोध में
    4.सोयाबीन, मक्का, ज्वार, मूंग, एव धान की फसलो की समर्थन मूल्य पर खरीदी ना होने के विरोध में
    5.यूरिया,खाध डी.ए.पी.खाध एवं अन्य सभी खाद व कीटनाशक दवाइयों की कालाबाजारी के विरोध में
    6.बढे हुए बिजली के बिलों एवं बिजली कटौति के विरोध में
    7.बढ़ती हुई गरीबी एवं बेरोजगारी के विरोध में

यह विशाल धरना प्रदर्शन रखा गया जिसमे नज़ीराबाद क्षेत्र के सैंकड़ो किसानों ने शुक्रवार को शबनम मार्केट नज़ीराबाद सोसायटी के सामने आकर धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेकर भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का एव बढ़ती मंहगाई का विरोध किया एव महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा जिसमे नज़ीराबाद क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी महेश नारायण दुबे बेनीराम मीणा अमर सिंह गुर्जर नोरंग गुर्जर नरेंद्र शर्मा रामगोपाल मीणा लक्ष्मीनारायण देवड़ा विक्रम सिंह तोमर लाखन सिंह गुर्जर मदन लोधी शैलेंद्र मीणा आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

629 views