पेट्रोलियम पदार्थों में रिकार्ड तोड़ महंगाई का असर खेती-किसानी पर सबसे अधिक पड़ रहा है।

पेट्रोलियम पदार्थों में रिकार्ड तोड़ महंगाई का असर खेती-किसानी पर सबसे अधिक पड़ रहा है। आलम यह है कि पिछले 3 साल में जिस तेजी से डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है उससे मप्र में खेती की लागत दोगुनी हो गई है। इससे किसानों के सामने जुताई-बुवाई का संकट खड़ा हो गया है। जहां खाद और बीज महंगे हो गए हैं, वहीं सिचाई भी महंगी हो गई है।
डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से किसान हैरान परेशान हो रहे हैं। सतना जिले के नागौद निवासी किसान भैयाराम दाहिया केन्द्र और राज्य सरकार दोनो से नाराज हैं। वे कहते हैं कि हमारी आय दो गुना करने की बात कही जा रही है जबकि इसका उल्टा असर पड़ रहा है। लगातार बढ़ रही महंगाई से खेती की लागत जरूर दो गुनी हो गई है। रबी सीजन में हम किस तरह बोवनी कर पाएंगे, यही चिंता खाए जा रही है।

563 views