अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के साथ अनुबंध समाप्त किया, लौटाई फीस

अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के साथ अनुबंध समाप्त किया, लौटाई फीस*

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने एक पान मसाला ब्रांड के साथ अपना अनुबंध यह कहते हुए समाप्त कर दिया है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह ‘सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है’। उन्होंने आगे कहा कि मेरा यह फैसला युवाओं को तंबाकू के आदी होने से रोकेगा।वैसे उनके काफी प्रशंसकों ने इसकी आलोचना की थी। 

631 views