अब ट्रैफिक इंटरसेप्टर व्हीकल करेगा ओवर स्पीड करने वाले चालकों पर कार्यवाही

अब ट्रैफिक इंटरसेप्टर व्हीकल करेगा ओवर स्पीड करने वाले चालकों पर कार्यवाही

पुलिस कंट्रोल रूम में रीवा SP नवनीत भसीन ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर इंटरसेप्टर को दिखाई हरी झंडी । व्हीकल जीपीएस, साउंड मीटर, स्पीड राडार, और टिंट मीटर से लैस इस व्हीकल के स्पीड राडार में लगी लेजर टेक्नोलॉजी के कैमरे से महज 0.3 सेकंड में 800 मीटर की दूरी से ओवर स्पीड से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड मापी जा सकेगी नंबर प्लेट को भी आसानी से पढ़ा जा सकता है इस के जरिए कम रोशनी और रात के समय वाहनों के नंबर को भी सुगमता से पढ़ा जा कर कार्रवाई की जा सकेगी।

631 views