डीजी जेल अरविंद कुमार की अनूठी पहल समाजसेवी संस्था को बनाया बंदीयों को छुड़वाने का माध्यम

केन्द्रीय जेल ग्वालियर के कैदियों ने दी गायन की शानदार प्रस्तुति

डीजी जेल अरविंद कुमार की अनूठी पहल समाजसेवी संस्था को बनाया बंदीयों को छुड़वाने का माध्यम

केन्द्रीय जेल ग्वालियर से आजाद कराए तीन बंदी

ग्वालियर। डीजी जेल अरविंद कुमार ने समाजसेवी संस्था लाॅयन्स क्लब दिशा ग्वालियर के सहयोग से केन्द्रीय जेल ग्वालियर सेे तीन बंदी आजाद कराकर एक अनूठी पहल की है। दूसरों के प्रति निस्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, इसी भव के साथ आज शहर की सामाजिक संस्था लाॅयन्स क्लब दिशा ग्वालियर ने केन्द्रीय जेल ग्वालियर जाकर केदियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया जेल के सभागार में कैदियों का अनुशासन देखने योग्य था सभी कैदियों ने जोरदार तालियों के साथ लाॅयंस क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत किया और इस दौरान कैदियों की एक म्यूजिकल टीम ने अनी मधुर आवाज से देशभक्ति और पुराने गीत गाकर सबका दिल जीत लिया जिसके बाद जेल अधीक्षक श्री साहू और क्लब के पदाधिकारियांे द्वारा तीन कैदियों का माला पहनाकर व वस्त्र भेंट कर उनके सुखी जीवन की कामना की यह वही तीन ऐसे कैदी थे जिनके परिवार की आर्थिक स्थिती कमजोर होने के कारण कोर्ट द्वारा जुर्माने की राशी जमा नं करने पर किसी को तीन, किसी को छैः तो किसी को एक वर्ष की अर्थदण्ड की सजा का प्रावधान हुआ जिन्हें आज अरविंद कुमार डीजी जेल के सहयोग से लाॅयंस क्लब दिशा ग्वालियर टीम के माध्यम से तीनों बंदियों की जुर्माने की राशी जमा की और जेल से तीनों बंदियों को आजाद कराया। जिसके बाद लाॅयंस क्लब दिशा ग्वालियर के पदाधिकारियों ने जेल का भ्रमण किया और जेल में महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को कपड़े, चाकलेट, फल आदि वितरित किये जिसके बाद सभी ने जेल में कैदियों के लिये खाना बनता देखा और वहां की ताजा़ बन नही गरम रोटी का स्वाद लिया जो बिलकुल घर जैसा था। लाॅयस क्लब दिशा ग्वालियर की टीम ने बताया कि हमें यह पुण्य कार्य करने का अवसर जो आज प्राप्त हुआ है यह सब डीजी जेल अरविंद कुमार की दी गई प्रेणा से मिला है और हम सभी उनका दिल से धन्यवाद अदा करते हैं साथ ही लाॅयंस क्लब दिशा टीम ने जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू से अनुरोध किया यदि आगे भी ऐसे बंदी जो अपने परिवार की तंगी के चलते जुर्माना जमा नहीं करने के कारण जेल में सजा काटते हैं तो संस्था को अवगत करायें जिससे उनकी भी मदद संस्था के माध्यम से की जा सके। इस मौके पर डिस्ट्रीक गर्वनर सुनील गोयल, जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू, पूर्व डिस्ट्री गर्वनल नितिन मांगलिक, अध्यक्ष विमल सिंघ, सैक्रेटरी उदयन हटवलने, हिमांशू गुप्ता, हेमंत गुप्ता, प्रासुन गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन जे एस गुप्ता मौजूद रहे। जेल से हुए आजा़द बंदियों में दो युवक और एक महिला शामिल है जिनके नाम कीर्ति पत्नी अवनीश द्वीवेदी, बैजू पुत्र काशीराम, रोहित पुत्र उपेन्द्र सिंह राठौर हैं।

628 views