इंदौर में बारिश का दौर शुरू

इंदौर में बारिश का दौर शुरू
इंदौर weather गुरुवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे लेकिन देर रात तक बारिश ने दस्तक दे दी। यह बारिश अममून शहर के सभी क्षेत्रों में हो रही है। इस वजह से दिन का तामपान सामान्य के आसपास रहा और उसमें हल्की गिरावट देखने को मिली। हालांकि गुरुवार को शहर में अधिकत तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.6 डिग्री दर्ज किया गया

एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर इस सीजन में अब तक 6.5 इंच बारिश ही दर्ज हुई है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक इंदौर में जुलाई में भले ही बारिश का दौर कम समय के लिए दिखाई दिया है लेकिन अगस्त के शुरुआत से ही अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय होने से इंदौर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है लेकिन इसका असर अब प्रदेश के उत्तर व पूर्वी हिस्से और छत्तीसगढ़ व झारखंड में दिखाई देगा। इंदौर सहित दक्षिणी पश्चिम मप्र इसका असर कम होने में अगले तीन से चार दिन हल्की बारिश होने के आसार है। अभी तक महाराष्ट्र के ऊपर जो सीयर जोन बना हुआ था उसके खत्म होने के कारण इंदौर में बारिश की गतिविधि कम हुई है। 27 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक ओर सिस्टम तैयार हो रहा है। इससे शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

372 views