दैनिक भास्कर समूह एवं अग्रवाल बंधुओं पर इन्कम टैक्स, ईडी की रेड, भोपाल, अहमदाबाद, जयपुर समेत पुरे देश में 40 से ज़्यादा ठिकानों पर ऑपरेशन सर्च शुरू

दैनिक भास्कर समूह एवं अग्रवाल बंधुओं पर इन्कम टैक्स, ईडी की रेड, भोपाल, अहमदाबाद, जयपुर समेत पुरे देश में 40 से ज़्यादा ठिकानों पर ऑपरेशन सर्च शुरू
—————————
दिल्ली/ मुबई से की जा रही है ऑपरेशन की निगरानी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा…
भोपाल। गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर ग्रुप पर इन्कम टैक्स और ईडी ने रेड की कार्रवाई की है, इसके लिए भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद समेत कई शहरों में आयकर जांच एजेंसी के सैकड़ों अफ़सर/ कर्मचारी ने ऑपरेशन शुरू किया है। सर्च टीम भोपाल के अरेरा कॉलोनी में स्थित भास्कर के चेयरमेन सुधीर अग्रवाल, गिरीश और पवन के घर सहित भास्कर के प्रमोटर्स के आवास पर भी पहुंची है। इसके लिए टीम का सहयोग मध्य प्रदेश पुलिस कर रही है।इसके अलावा भोपाल के एमपी नगर जोन वन स्थित भास्कर ग्रुप के मुख्यालय भी पहुंची है।पूरा ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई आयकर मुख्यालय से निगरानी की जा रही है। गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं ।

436 views