तिरुपति लड्डू में नकली घी की सप्लाई, SIT जांच में खुलासा

तिरुपति लड्डू में नकली घी की सप्लाई, SIT जांच में खुलासा*
तिरुपति। सीबीआई की विशेष जांच टीम (SIT) ने खुलासा किया है कि उत्तराखंड की एक डेयरी ने पाँच वर्षों तक तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के लड्डुओं के लिए नकली घी की सप्लाई की। पाम ऑयल और रसायनों से 68 लाख किलो नकली घी बनाया गया। आरोपी अजय कुमार सुगंध गिरफ्तार।

804 views