भारत पर लगे टैरिफ को जल्द ही किया जाएगा कम: डोनाल्ड ट्रंप

भारत पर लगे टैरिफ को जल्द ही किया जाएगा कम: डोनाल्ड ट्रंप*
अमेरिका और भारत के बीच हाल के दिनों में अतिरिक्त टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ा था। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ के बारे में बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि भारत पर लगे अमेरिकी टैरिफ फिलहाल बहुत अधिक हैं, क्योंकि भारत पहले रूस से बड़ी मात्रा में तेल आयात कर रहा था। ट्रंप ने दावा किया कि अब भारत ने रूस से तेल खरीद कम कर दी है और उन्होंने स्वयं भी रूस के तेल व्यापार को काफी हद तक सीमित करवा दिया है। इसलिए भारत पर लगे टैरिफ को जल्द ही कम कर दिया जाएगाा।

871 views