लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,
“हरियाणा में वोट चोरी कैसे हुई, इस बारे में जो आंकड़े मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किए थे, उन्हें देखने के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी ने वही काम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी किया है। हमारे पास इसके सभी सबूत हैं और हम उन्हें एक-एक करके सार्वजनिक करेंगे — अभी तक जो दिखाया है, वह तो केवल थोड़ा हिस्सा है।

‘वोट चोरी’ को संस्थागत रूप देने की कोशिश की जा रही है। यह लोकतंत्र और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर सीधा हमला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इसमें सीधे तौर पर शामिल हैं। साझेदारी बनाकर ये लोग भारत माता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”

804 views