मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग में चल रहे घोटाले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा खुलासा…बोले,,नया सौरभ शर्मा जन्म ले चुका है !

मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग में चल रहे घोटाले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा खुलासा…बोले,,नया सौरभ शर्मा जन्म ले चुका है !

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा–

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग का नया “सौरभ शर्मा”!

मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग में एक और पोस्टिंग और वसूली घोटाले की पटकथा लिखी जा रही है।
बघेल नाम का एक रिटायर्ड आरटीआई पूरे प्रदेश में पोस्टिंग के नाम पर बोली और नाकों की वसूली का जाल बिछा रहा है और सरकार खामोश है!

भ्रष्टाचार की सड़क पर तेज़ रफ़्तार से दौड़ रहा है परिवहन विभाग। लगता है अब भ्रष्टाचार परिवहन विभाग की कार्यसंस्कृति बन चुका है, जहाँ योग्यता नहीं, जेब की गहराई तय करती है पोस्टिंग!

अब परिवहन विभाग में फिर एक नया “सौरभ शर्मा” जन्म ले चुका है। बताया जा रहा है कि इस खेल में मंत्री के स्टाफ वीरेंद्र तिवारी जिसकी कोई आधिकारिक पदस्थापना तक नहीं है की सीधी संलिप्तता है। दोनों मिलकर पोस्टिंग और वसूली का कारोबार चला रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

“भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस” की बात करने वाली भाजपा सरकार अब विभागों में नए दलाल पैदा कर रही है!
परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार की गाड़ी बिना ब्रेक के दौड़ रही है, और सरकार सिर्फ़ ड्राइवर बदलने में लगी है।

मध्यप्रदेश में अब “सिस्टम” नहीं, “सौदेबाज़ी” चल रही है!

335 views