सिंहस्थ की तैयारी के लिए बिजली कंपनी के एमडी ने ली मिटिंग

सिंहस्थ की तैयारी के लिए बिजली कंपनी के एमडी ने ली मिटिंग

इंदौर। सिंहस्थ 2028 के लिए अन्य विभागों के साथ ही बिजली वितरण कंपनी भी वितरण क्षमता वृद्धि, अधोसंरचना के कार्य, नए ग्रिड, ट्रांसफार्मर, कोटेड कंडक्टर, केबलीकरण, अंडरग्राउंड केबल लगाने के कार्य की तैयारी में जुटी हुई हैं, कुछ नए कार्य प्रारंभ भी कर दिए गए है। इसी को लेकर पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के एमडी श्री अनूप कुमार सिंह ने गुरुवार की शाम मिटिंग ली। इसमें उज्जैन के अधीक्षण यंत्री श्री विनोद मालवीय समेत अन्य कार्यपालन यंत्री वर्चुअल शामिल हुए। इस दौरान बताया गया कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में वर्ष 2028 में 230 मैगावाट बिजली मांग अतिरिक्त रहेगी, इधर शेष उज्जैन शहर की बिजली मांग 300 से 400 मैगावाट तक पहुंच सकती है। इस तरह सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में 600 मैगावाट के करीब बिजली की आवश्यता होगी। इसी के लिए तैयारी जारी है। शहर में चार गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन के अलावा करीब 70 काम्पेक्ट सब स्टेशन तैयार किए जाएंगे, जो मेला क्षेत्र की सारी बिजली आपूर्ति गुणवत्ता के साथ करेंगे। । मिटिंग में मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान, श्री कामेश श्रीवास्तव, श्री संजय जैन, श्री सुनील पौटादी, संयुक्त सचिव श्री संजय मालवीय आदि ने विचार रखें।

938 views