*धार जिले के बोकराटा-खेतिया मार्ग पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा*
नर्मदा परिक्रमा पर निकले तीर्थयात्रियों से भरी डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस क्रमांक MP 46 ZP 7986 में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सवार थे। हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को खेतिया अस्पताल भेजा गया है। नर्मदा आरती कर लौट रहे श्रद्धालुओं का यह सफर मातम में बदल गया — “मां नर्मदा” की गोद में आज फिर करुणा और क्रंदन की गूंज उठी।
3551 views





