अब तीन घंटे में क्लियर होंगे चेक,आरबीआई जनवरी से लागू करेगा चेक क्लियरिंग का दूसरा चरण

अब तीन घंटे में क्लियर होंगे चेक,आरबीआई जनवरी से लागू करेगा चेक क्लियरिंग का दूसरा चरण*
बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक अब चेक क्लियरिंग की प्रक्रिया को और तेज करने जा रहा है। तीन जनवरी से चेक सिर्फ तीन घंटे में क्लियर हो जाएंगे। इसके लिए आरबीआई ने बैंकों को आवश्यक तकनीकी और प्रक्रियात्मक बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। आरबीआई ने चेक क्लियरेंस प्रक्रिया को दो चरणों में लागू करने का फैसला किया है। पहला चरण पहले से प्रभावी है जिसके तहत सुबह जमा किए गए चेक शाम तक क्लियर हो रहे हैं। अब दूसरा चरण जनवरी से शुरू होगा। जिसमें व्यवस्था और अधिक तेज होगी। नई प्रणाली लागू होने के बाद चेक जमा करने के तीन घंटे के भीतर संबंधित खाते में धनराशि जमा हो जाएगी।

737 views