बायपास मूंडला नायता पर प्रशासन की मुहिम रेत के डंपरो पर एक्शन
इंदौर। बाईपास मुंडला नायता सर्विस रोड पर अवैध रूप से रखे गए वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।डंपर ,ट्रक एवं स्क्रैप के चलते आसपास के रहवासियों की लगातार शिकायतें आ रही थी। आसपास स्कूल के बच्चे निकलते थे। डंपरो के आवागमन के समय होने वाली समस्या से कई बार कलेक्ट्रेट में आवेदन भी दिए । आज प्रशासन ने सभी डंपर ट्रक को हटाया साथ ही पास में अवैध रुप से विकसित हो रहे मैकेनिक नगर को भी आज से हटाया जा रहा है । कई अवैध ढाबे , अवैध गैरेज होने के आपराधिक गतिविधियां पनपने की शिकायतें लगातार आ रही थी। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश में यहाँ कार्यवाही जारी है।
402 views





