इंदौर के साथ देपालपुर भी बनेगा स्वच्छता में नंबर वन

*इंदौर के साथ देपालपुर भी बनेगा स्वच्छता में नंबर वन* 100 दिनों में स्वच्छ नगर परिषद बनाने का लक्ष्य
महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक मनोज पटेल एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित निगम के आला अधिकारियों क्षेत्रीय एसडीएम के साथ देपालपुर पहुंच कर अभियान के तहत महत्वपूर्ण बैठक ली क्षेत्र का दौरा किया ,आज से नगर निगम और नगर परिषद की संयुक्त टीम वहां काम शुरू करेगी।

938 views