इंदौर में चल रहे शीतला माता बाजार मुद्दे को लेकर आज जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल इंदौर कमिश्नर सुदामा खाड़े से मिला

इंदौर में चल रहे शीतला माता बाजार मुद्दे को लेकर आज जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल इंदौर कमिश्नर सुदामा खाड़े से मिला,
कांग्रेस नेता शैलेश गर्ग ने चर्चा के दौरान कमिश्नर साहब से यह कहा कि आप के कमिश्नर कार्यालय की निवर्तमान सूची में इकबाल अहमद साहब का भी नाम है इन्हें हटा दीजिए और कई कार्यालय में मुसलमानों की नियुक्ति है उन्हें भी आप सेवानिवृत्ति दे दीजिए,
कमिश्नर नाराज हुए और कहा बहुत हुआ “गर्ग” शांत रहे।
जीतू पटवारी ने बात को विराम देते हुए मामला शांत किया।।

2747 views