*देश में 5700 से अधिक ब्लाक डार्क जोन में जा चुके*
*हालात ऐसे ही रहे तो पीने के पानी को तरसेगी दुनिया : गोयल*
*इंदौर।* जल संरक्षण के निमित्त जल चालीसा लिखने वाले जल स्टार रमेश गोयल ने कहा कि आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर सभ्यता व बढ़ती जनसंख्या के कारण जंगल कम होते जा रहे हैं। असंख्य वृक्ष काटने व मशीनीकरण से प्रदूषण व तापमान बढ़ रहा है। परिणाम स्वरूप जलवायु परिवर्तन हो रहा है जिसके कारण या तो अति वर्षा होती है जो बाढ़ के रूप में विनाश करती है या वर्षा कम होती है जिससे नदियों में जल घटता जा रहा है।
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के रूबरू कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सिरसा हरियाणा के श्री गोयल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2012 में हनुमान चालीसा की तर्ज पर जल चालीसा लिखा है जिसकी हजारों प्रतियां वितरित की जा चुकी हैं। जल चालीसा को संगीतकार महावीर मुकेश के निर्देशन में गायिका पूर्णिमा ने गाया भी है। उन्होंने 108 चौपाईयों वाले जल मनका और बिन पानी सब सून पुस्तक भी लिखी है।
उन्होंने कहा कि देश की अधिकाँश नदियों में कूड़ा-कर्कट, गन्दगी व जहरीला कचरा डाला जा रहा है जो पीने के पानी की कमी को और बढ़ा रहा है। जल आपूर्ति के लिए नलकूपों द्वारा अधिक भूजल दोहन के कारण भूजल स्तर गिरता जा रहा है। प्रतिदिन आने वाले भूकम्प के कारणों में अति भूजल दोहन भी एक मुख्य कारण है।
उन्होंने बताया कि देश के 5723 जल ब्लाकों में से 60 प्रतिशत से अधिक डार्क जोन में जा चुके हैं और शेष तेजी से डार्क जोन की ओर बढ़ रहे हैं। भारत सहित पूरे विश्व में घोर पेय जल संकट उत्पन्न हो रहा है और प्राणी का जीवन खतरे में पड़ रहा है। यदि यही स्थिति रही तो 2030 तक आधी आबादी को पीने का पानी नहीं मिलेगा। चेन्नई में भूजल समाप्त होना, साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में पानी समाप्त होना, आस्ट्रेलिया में पानी की कमी के कारण 5000 ऊंटों को गोली से मार देना जैसी कुछ ऐसी घटनाएं हैं जो स्पष्ट रूप से जल की कमी के कारण होने वाली भयावह स्थिति की ओर इंगित करती है।
उन्होंने कहा कि देशवासी “मैं क्या कर सकता हूं” के भाव को लेकर चिंतन करें व पानी बर्बाद न करने का संकल्प करें। उन्होंने सुझाव दिया कि वर्षा जल संग्रहण, रेन वाटर हारवैस्टिंग व रिचार्जर के द्वारा पानी की कमी को कुछ कम किया जा सकता है। खेती में फव्वारा सिंचाई पद्धति का प्रयोग करें तथा अधिक पानी खपत वाली ऊपज धान व गन्ना के बजाय तैलीय व दलहन की खेती करें तथा तम्बाकू की खेती बिल्कुल न करें। संकल्प करें कि टोंटी कभी भी बेकार नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस नारे को साकार करें कि वर्षा का जल, जहां भी गिरे जब भी गिरे, संग्रहित करें ताकि यह कहने की स्थिति ना आये – एक था राजा एक थी रानी और एक था पानी।
प्रारंभ में श्री गोयल ने जल चालीसा और पुस्तक बिन पानी सब सून मीडियाकर्मियों को भेंट की। श्री गोयल का स्वागत प्रवीण खारीवाल, कृष्णकांत रोकड़े, रवि चावला, देवेन्द्र जायसवाल, सुदेश गुप्ता, दीपक माहेश्वरी ने किया। कार्टूनिस्ट गोविन्द लाहोटी ‘कुमार’ ने कैरिकेचर भेंट किया।
1139 views





