आरएसएस प्रमुख की एकता अपील का मुस्लिम विद्वानों ने किया स्वागत

आरएसएस प्रमुख की एकता अपील का मुस्लिम विद्वानों ने किया स्वागत*
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की एकता और सद्भाव की अपील को मुस्लिम विद्वानों ने सराहा है। विद्वानों का कहना है कि समाज में वास्तविक सौहार्द तभी स्थापित हो सकता है, जब दोनों पक्षों से गलतफहमियां दूर की जाएं। गौरतलब है कि भागवत ने गुरुवार को बयान देते हुए कहा था कि इस्लाम का भारत में हमेशा स्थान रहेगा। उन्होंने संगठन की सौम्य और आधुनिक छवि पेश करते हुए भाजपा से मतभेद की अटकलों को भी खारिज किया। भागवत ने साथ ही यह भी कहा कि अखंड भारत एक अपरिवर्तनीय वास्तविकता है।

1340 views