महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की मुख्यमंत्री से भेंट, विकास परियोजनाओं पर चर्चा

*महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की मुख्यमंत्री से भेंट, विकास परियोजनाओं पर चर्चा*

भोपाल। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान शहर से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।मुख्य रूप से कान्ह–सरस्वती नदी की रिपोर्ट, अमृत-2 योजना तथा नर्मदा परियोजना के चौथे चरण पर विस्तृत चर्चा की तथा भुमि पूजन कर शुरुआत करने हेतु आमंत्रण दिया।मुलाकात के दौरान महापौर ने मुख्यमंत्री को इंदौर आगमन पर सफाई मित्रों के साथ भोज में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।

3153 views