शिवाश्रित फूड्स के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

शिवाश्रित फूड्स के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स*
नई दिल्ली। प्रशांत समूह की कंपनी शिवाश्रित फूड्स के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार समर्थन मिला है। रिटेल कैटेगरी 1.95 गुना, एनआईआई 4.16 गुना और क्यूआईबी 1.21 गुना सब्सक्राइब हुआ। पहले दिन 0.24 गुना और दूसरे दिन 1.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी निदेशक निशांत सिंघल ने कहा कि निवेशकों ने लगभग तीन गुना सब्सक्रिप्शन कर विश्वास जताया है और कंपनी पारदर्शिता व विकास के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी।

1413 views