विदेश में कर सकेंगे यूपीआई भुगतान

विदेश में कर सकेंगे यूपीआई भुगतान*
व्हाट्सऐप यूपीआई के जरिये इंटरनेशलन पेमेंट करने की सुविधा मुहैया कराएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप की इंटरनेशनल पेमेंट्स सर्विस भारतीय बैंक अकाउंट वाले यूजर को कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मर्चेंट्स को पैसा ट्रांसफर करने और लेनदेन करने की सुविधा मुहैया कराएगा। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ उन देशों में काम करेगी, जहां बैंकों ने अंतरराष्ट्रीय यूपीआई को स्वीकार किया है और उसकी सेवाएं चालू हो चुकी हैं। बता दें कि व्हाट्सऐप ने भारत में यूपीआई की शुरुआत साल 2020 में की थी।