सीएम के सख्त निर्देश बाद राशन मे गड़बड़ी करने वाले सेल्समैन को जिला प्रशासन ने कि जेल भेजने की कार्यवाही

सीएम के सख्त निर्देश बाद राशन मे गड़बड़ी करने वाले सेल्समैन को जिला प्रशासन ने कि जेल भेजने की कार्यवाही



शनिवार को सीएम राजगढ़ के छायन गांव में ओला वृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे थे इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ओर ग्रामीणों ने राशन को लेकर शिकायत की थी इससे सीएम नाराज हो गए ओर गरीबों के हक़ छीनने वाले सेल्समैन पर जेल भेजने की कार्यवाही करने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया था,रविवार को राजगढ़ पुलिस सख्त एक्शन मूड में दिखाई दी ओर राशन वितरण मे हो रही अनियमितता करने वाले सेल्समैन को जेल भेज दिया है।जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार शर्मा से मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी जहा की शिकायत प्राप्त हुई थी उन पर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।अगर जिले के कही ओर भी राशन को लेकर शिकायत मिली तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।इस तरह सीएम के एक्शन के बाद फूड इस्पेक्टर ओर आपूर्ति अधिकारी को सीएम ने मंच से सस्पेंड करने की घोषणा शनिवार छायन गांव में कर दी थी अब प्रशासन पुरी तरह से हरकत में आकर गरीबों के निवाले को अपनी कमाई का जरिया बनाने वाले जेल भेजने की कार्यवाही मे झूट गया है।अब सवाल यह है कि राजगढ़ जिले में इन चार सेल्समैन के अलावा कितनी राशन दुकानों में गड़बड़ी की गई ओर गरीब लोगो को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना मे निशुल्क मिलने वाले राशन मे किस किस सेल्समैन के द्वारा लोगो से राशि की गई ओर कोन सी सोसाइटियों मे राज्य सरकार के द्वारा प्रदाय किया जाने वाला ही राशन वितरित किया गया और प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क प्रति सदस्य 5 किलो का खाद्यान्न मे गड़बड़ी की गई यह जांच का जिम्मा सीएम ने जिला कलेक्टर को मंच से निर्देशित किया गया था।जिले में फिलहाल तंवर क्षेत्र मे ही लोगो ने सेल्समैन पर गड़बड़ी करने की शिकायत की थी जिस पर कल संज्ञान में आने के बाद सेल्समैनों को जहा की शिकायत प्राप्त हुई उन्हे जेल भेजने की कार्यवाही राजगढ़ पुलिस ने कि है।
बता दे कि सीएम के राजगढ़ आने से पहले ही ग्रामीण राशन ना मिलने की शिकायत क्षेत्रीय विधायक बापूसिंह तंवर एडीएम ओर एसडीएम को कर चुके थे ।

रविवार को चार सेल्समैन पर जेल भेजने की कार्यवाही
सीएम के सख्त निर्देश के बाद राजगढ़ पुलिस ने चार सेल्समैन को गिरफतार कर जेल भेजने की कार्यवाही रविवार दोपहर बाद तक कर दी गई है।लेकिन सीएम ने हर राशन दुकान चेक करने ओर उनकी जांच करने के जो निर्देश दिए थे वह कब तक पुरी होगी अभी इस पर भी जनता की नज़रे गड़ी हुई है।
जिन सेल्समैन पर कार्यवाही हुई उनके नाम इस प्रकार है,,..
भिंया पुरा के दयाराम शर्मा
छायन के महेश तंवर
कालीपीठ से जसरथ सोंधी या
रामपुरिया सोसाइटी से देवेंद्र मरोठा शामिल है।

जिला जनसंपर्क ओर सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत सीईओ डीएम ओर वरिष्ट अधिकारियों ने रविवार को भी राशन दुकानों का ओचक निरीक्षण किया ओर राशन संबधित आडिट ओर लोगो से राशन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई।।

इनका कहना
जहा की शिकायते प्राप्त हुई थी चारों सेल्समैन पर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है,अगर राशन वितरण मे जिले से कही से गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होती है तो कार्यवाही की जाएगी।

520 views