इंदौर,। खजराना गणेश मंदिर में इस बार तिल चतुर्थी पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 21 जनवरी से आरंभ होगा। 21 से 23 जनवरी तक चलने वाले आयोजन में मंदिर की सजावट, भगवान श्रीगणेश का अभिषेक और विशेष श्रंगार तो होगा लेकिन मेला नहीं लगेगा। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 21 जनवरी को खजराना गणेश को 51 हजार तिल के लड्डू का भोग भी लगाया जाएगा। मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मंदिर प्रंबधन समिति व पुजारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में भगवान श्रीगणेश और रिदि्ध-सिदि्ध का अभिषेक, पूजा और मोतियों से श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और दर्शन की भी विशेष व्यवस्था होगी। मंदिर में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा ध्वज पूजन किया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन भजन संध्या भी होगी। इसके अलावा इस बार 31 दिसंबर की रात 10 से बजे बाद मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एक जनवरी को सुबह 5 बजे से प्रवेश प्रारंभ होगा।…







