इंदौर नगर निगम द्वारा प्रीतमदास सभागृह को बन्द करने के विरोध में सिन्धी कालोनीं की 800 सो से ज्यादा दुकाने विरोध स्वरूप बन्द रही।

इंदौर नगर निगम द्वारा प्रीतमदास सभागृह को बन्द करने के विरोध में सिन्धी कालोनीं की 800 सो से ज्यादा दुकाने विरोध स्वरूप बन्द रही।

सन्त कंवरराम व्यापारी संघ और रहवासी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी सचिव संजय बांगेजा ने बताया कि गमी में पगड़ी,उठावना,शोक बेठक ओर सत्संग कीर्तन के काम आने वाले प्रीतमदास सभागृह पर इंदौर नगर निगम ने 6 दिन पहले मात्र इसलिए ताले लगा दिए क्योकि 12 साल पहले स्वामी प्रीतमदास गोविंदराम पारमार्थिक संस्थान ने ज्वाइन कमेटी का गठन नही किया था जबकि ज्वाइन कमेटी का गठन करना भी इंदौर नगर निगम का काम है फिर नगर निगम अपनी गलती छुपाने के लिए बेवजह झूठ बोलकर सिन्धी समाज के ऊपर आरोप लगा रहा है।

अगर ज्वाइन संचालन समिति का गठन नही भी हुवा है तो भी शासन हर जगह टेम्परेली अपना रिसीवर नुक्त करता है और कोई भी सहकारी संस्थान का संचालन चलते रहता है बन्द नही होता है।

इंदौर नगर निगम ने तानाशाही पूर्वक रवैया अपनाते हुवे प्रीतमदास सभागृह पर ताले लगाकर इंदौर शहर की धरोहर को बदनाम करने के साथ साथ सिन्धी समाज के गुरु सन्त बाबा प्रीतमदास जी और सिन्धी समाज का अपमान किया है जिसके विरोध में आज सन्त कंवरराम व्यापारी संघ ने अपनी 800 सौ से ज्यादा दुकाने आधा दिन बन्द रखकर विरोध प्रकट किया है।

425 views