इंदौर में आज जीएसटी की बड़ी दरों का एक अलग ही अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया गया ।

इंदौर 18 दिसंबर। इंदौर में आज जीएसटी की बड़ी दरों का एक अलग ही अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया गया ।शहर के मध्य राजवाड़ा ओर आड़ा बाजार व्यापारी ने भी रीटेल कपड़ा दुकानों के बाहर लगाया जाने वाले पुतलों को काले कपड़े पहनाए गए ।इसके साथ ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों को काले रंग से सजा दिया । उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी से कपड़ा व्यवसाय पर पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया है इसी के विरोध में आज इंदौर में यह विरोध का अनोखा तरीका अपनाया गया । कपड़ा व्यवसाईयों ने अपने दुकान के बाहर लगने वाले डिस्प्ले पर और पुतलों पर काले कपड़े पहना कर अपना विरोध जताया
इंदौर रिटेल गारमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गौर के अनुसार इन पुतलो के हाथों में जीएसटी के विरोध वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं।

400 views