ठंड की दस्तक ओर इंदौर का तिब्बत बाजार
@सत्येन्द्र हर्षवाल
ठंड की पहली दस्तक पढ़ चुकी है मौसम विशेषज्ञयो का कहना है कि इस बार बहुत जोरदार ठंड का प्रकोप रहेगा हो सकता है पिछले कई सालों के रिकॉर्ड यह ठंड तोड़ दे,बहरहाल बात तिब्बत मार्केट की,पुराने लोगो को पता ही होगा कि पहले तिब्बत मार्केट कृष्णपुरा पुल के पास शिवाजी मार्केट में लगा करता था मसलन 1975 के आस पास,जैसे जैसे शहर बड़ा विस्थापितों की तरह इन्हें भी अपना स्थान बदलना पड़ा इनका अगला पड़ाव कलेक्टर ऑफिस के सामने,लगने लगा अब चुकी वहां निर्वाचन का ऑफिस बन गया है तो पुनः इन्हें फिर अपना स्थान बदल कर दशहरा मैदान में पड़ाव डालना पड़ा,जिन्हें ज्ञात नही है वे ध्यान दे अब यह बाजार इंदौर के दशहरा मैदान पर लग रहा है,यह सभी व्यवसाई दशकों से देश के हर प्रदेश में उन पक्षियों की तरह नियमित आते है अक्सर जिन्हें हम सिरपुर तालाब में देखते है और मौसम खत्म होते ही अपने गंतव्य पर लौट जाते है,पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला यह व्यवसाय सतत ईमानदारी के साथ जारी है,जब एक तिब्बत भाई से मेरी चर्चा हुई तो उसने बतलाया कि हम यह सारा सामान लुधियाना से लाते है,आगे यह भी बतलाया कि जो वहां से नियमित सामान लेते आ रहे है व जिनकी साख है वे वहां से समाना बहुत कम राशि जमा कर के उधार में सामान ले आते है व लौटते समय उक्त बची राशि जिनसे सामान लिया है उन्हें दे देते है इतना विश्वास अर्जित कर रखा है,सालों से जारी यह व्यापार अब आगे किंस स्थान पर लगेगा यह तो पूर्वानुमान ही होगा मगर यह तय है सालों से किया जा रहा इनके द्वारा व्यापार से इंदौर के लोगो को पूर्ण भरोसा है तभी तो शहर का हर वर्ग हर साल इनके आने के इंतजार के साथ साथ जोरदार खरीददारी भी करता है।
✒️हर्षवाल







