भोपाल– सीएम हेल्प लाइन में लंबित मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी।

भोपाल– सीएम हेल्प लाइन में लंबित मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी।

समाधान ऑनलाइन की समीक्षा में CM ने प्रकरणों का निराकरण करवाने के निर्देश,दस जनवरी को समस्त कलेक्टर राजस्व शुद्धिकरण अभियान की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करें।

आम जनता के कल्याण से जुड़े लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान के रूप में करें।

सीएम हेल्प लाइन के लंबित मामलों को लेकर जमकर नाराजगी जताई।

धार जिले में किसानों से खरीदे चने की राशि का तीन साल से भुगतान नहीं होने पर जांच के आदेश दिए।

किसानों को भुगतान नहीं होने पर अफसरों को फटकार के साथ ही तीन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

जांच सहकारिता रजिस्ट्रार करेंगे। समाधान ऑनलाइन में लापरवाही पर 16 अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्प लाइन में जनता से जुड़े किसी भी काम में देरी नहीं होना चाहिए।

लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर समीक्षा हो।

जनता से जुड़ी आवश्यक सेवा में देरी पर दोषी लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। ये निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को निराकरण के पूर्व बंद करने की प्रवृत्ति अनुचित है। शिकायत बिना निराकरण के बंद नहीं की जाए।

धार जिले के राजाराम को 2018 से चने की फसल का भुगतान नहीं हुआ। मौके पर ही 48,400 रु. का भुगतान किया गया। मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जबलपुर के आर्यांश मिश्रा ने ज्ञानगंगा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में बीटेक प्रथम सेमिस्टर का रिजल्ट नहीं आने पर आवेदन दिया था। वहीं पर फॉर्म भरने की मंजूरी दी गई। महाविद्यालय प्रबंधन को नोटिस दिया गया।

इनके विरूध हुई कार्रवाई

आज समाधान ऑनलाइन में कार्य में विलंब के लिए जिन अधिकारी और कर्मचारियों के विरूध निलंबन या वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई वे इस प्रकार हैं।

धार 1- लिपिक एवं खरीदी प्रभारी

2- तत्कालीन प्रशासक

3- तत्कालीन सहायक प्रशासक सेवा से पृथक किया गया, जेल में निरूद्ध है। विभागीय जांच और वेतन वृद्धि रोकी गई

जबलपुर ज्ञान गंगा महाविद्यालय प्रबंधन कारण बताओ नोटिस

इंदौर 1- एसडीओपी

2- टीआई हटाने के निर्देश

बालाघाट 1-सीओ जनपद पंचायत, वारासिवनी कर्मकार मंडल।

2-शाखा प्रभारी, कर्मकार मंडल

3-कम्प्यूटर आपरेटर ,कर्मकार मंडल, अनुशंसात्मक कार्यवाही एवं वेतन वृद्धि रोकी गई।

निलंबन

1– अशोक नगर 1- कार्यपालन यंत्री लो.स्वा. यांत्रि की सेवा समाप्त।

2- सहायक यंत्री लो.स्वा. यांत्रिकी कारण बाताओ नोटिस के साथ निलंबन।

शिवपुरी

1- प्रभारी राजस्व निरीक्षक

2- तत्कालीन प्रवाचक

3- तत्कालीन तहसीलदार निलंबन,अनुशंसनात्मक कार्यवाही के निर्देश।

खण्डवा 1- पटवारी विभागीय जांच

मंदसौर 1- ब्लाक मेडिकल ऑफीसर।

2- सीएमओ निलंबन,एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश।

492 views