मथुरा में नहीं होगी शराब-मांस की बिक्री, उलझन में व्यापारी

मथुरा में नहीं होगी शराब-मांस की बिक्री, उलझन में व्यापारी..

मथुरा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब से मथुरा में मांस और मदिरा बिक्री पर रोक लगाए जाने का ऐलान किया है. तब से इस व्यापार से जुड़े हुए लोगों में खलबली मची हुई है. मांस-मदिरा के व्यापार से जुड़े हुए लोगों में खासा नाराजगी देखने को मिल रही है, तो वहीं इस फैसले के बाद कुछ लोग खुश भी नजर आ रहे हैं.

मांस-मदिरा के व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर शासन-प्रशासन द्वारा ऐसा किया जाता है तो जो लोग इस व्यापार से जुड़े हुए हैं उनके परिवार कैसे चलेंगे. वह अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे कर सकेंगे. अपना पेट कैसे भर पाएंगे. वहीं कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के इस ऐलान को सराहनीय बताया है.

व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार जनपद में मांस मदिरा बिक्री रोकने से पहले इस व्यापार से जुड़े हुए लोगों को रोजगार मुहैया करा दे, क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं कि उन्हें इस कार्य के अलावा दूसरा कोई कार्य नहीं आता. अगर सरकार उन लोगों को दूसरा कोई रोजगार मुहैया नहीं करा पाती तो सरकार इसकी बिक्री पर भी रोक न लगाएं .लोगों का कहना है कि सरकार बिना सोचे समझे फैसला ले रही है. हजारों लाखों लोग इस व्यापार से जुड़े हुए हैं. उनके परिवार कैसे चलेंगे और वह अपने बच्चों को कैसे पाल पाएंगे.

571 views