जनपंचायत की हुंकार से जगा निगम प्रशासन , आज फिर मुनादी कर हटाया अतिक्रमण
इंदौर। राजबाड़ा ओर उसके आस पास के मार्केट एरिया में लग सड़क अवरोधक पटरी ठेला फ़ेरी कारोबार के खिलाफ कल व्यापारिक संगठनों की जनपंचायत कर लड़ाई आक्रमक करने 24 घण्टे में कार्यवाही नही तो टेक्स अदा न करने का एलान के बाद आज सुबह निगम प्रशासन ने राजबाड़ा गोपाल मंदिर इमामबाडा निहालपुरा आटला बाजार जबरेश्वर महादेव मंदिर सराफा कार्नर के पटरी ठेला वालो को कारोबार पर प्रतिबंध की मुनादी की है । आज निगम प्रशासन की ओर से निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने व्यापारिक संगठन से विधिवत बुलावा भेज कर संवाद भी पुर्न स्थापित कर विश्वास दिलाया कि आज हम मुनादी कर रहे है कल से कार्यवाही होगी। व्यापारिक समूह की ओर से अक्षय जैन और महेश गौर ने चर्चा कर कहा कि प्रशासन सड़क अवरुद्धता के मसले पर स्थाई समाधान चाहते है । दिखावटी ओर दर्शनिक कार्यवाही से काम नही चलेगा । आप सड़क पटरी ठेला वालो के लिए विकल्प में कोई स्थायी स्थान पर हाकर्स झोन बनाइये। उनका पेट पले लेकिन आमजन मानस को आवगमन से महरूम न होना पड़े। निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने कहा कि आप लोग भरोसा रखें हम स्थाई हल निराकरण में लगे है पुलिस प्रशासन की भी मदद लेने का पत्र लिखा जा चुका है और पटरी ठेला वालो को भी समझाइश दी है । निगम प्रशासन शहर हित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अनुरूप कार्यबाही रेखांकित करेगा । स्थाई दुकानदार भी अपनी दुकान शटर सीमा को लांघे का तभी कार्यवाही उसी अनुरूप होगी। निगम निष्पक्षता से अतिक्रमण का आंकलन कर रहा है । सड़क किनारे लगने वाली दुकानों के वास्तविक लोगो को चिन्हित भी किय्या जा रहा है । चूंकि हमे बड़े पैमाने पर सड़क कब्जे ठेकेदारों की सूची मिली है हम परीक्षण भी करवा रहे है लेकिन सड़क कब्जेदारी को अब निगम बर्दाश्त नही करेगा । निगम उपायुक्त से मुलाकत में अक्षय जैन महेश गौर अविनाश शास्त्री रविन्द्र विजयवर्गीय नवीन सोंलकी मुकेश पटवा प्रदीप नीलेश मोलासरिया , विशाल सोगानी खुजेमा जी , पंकज नाकोडा, राजेन्द्र राठौड़ प्रकाश मेहता सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
715 views





