राजबाड़ा को आदर्श बनाने का संकल्प पूरा हो हम आपके साथ है- विधायक शुक्ला
इंदौर । विधायक संजय शुक्ला अपने जनसम्पर्क यात्रा के दौरान यशोदामाता मन्दिर क्षेत्र में पहुंचे। इस अवसर पर इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियशेंन के अध्यक्ष अक्षय जैन से भी मिले। इस अवसर पर एसोशियशेंन के सदस्यो ने विधायक संजय शुक्ला से कहा कि 7 व्यापारिक संघठनो ने सामूहिक अभियान चलाकर राजबाड़ा ओर आस पास के सभी बाजारों को आदर्श व्यबसायिक क्षेत्र बनाने के लिए शासन प्रशासन सांसद और चुने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की है । इस भावना में स्वीकृति देते हुए विधायक शुक्ला ने कहा कि इस शहर के उन्नत विकास में वयापरियो का योगदान हमेशा अग्रणीय रहा है । राजबाड़ा इंदौर के ह्रदय स्थल है और सबसे अहम बात यहाँ खरीदी करने हमारी माता बहने परिवारों के साथ आती है इसलिए यह क्षेत्र सुगम यातायात ओर बेहतरीन बसावट वाला बने । फ़ेरी वालो हाथ ठेले वालो को रोजगार दिक्कत न हो उन्हें व्यवस्थित जगह विकल्प दिलाने के साथ मेरा समर्थन व्यपारियो के राजबाड़ा को आदर्श बनाने को रहेगा । मै सदैव व्यापारियों के सम्मान की लड़ाई में खड़ा मिलूंगा । मेरा स्वभाव खुली किताब की तरह है दो तरह का राजनीतिक जीवन नही जीता हूँ। सबकी रोजी रोटी चले क्षेत्र सुंदर बने और आपके श्रेष्ठ प्रयास राजबाड़ा सुंदर बने इसमें मेरा पूरा योगदान समर्थन रहेगा । इस अवसर पर एसोशियशेंन के अध्यक्ष अक्षय जैन उपाध्यक्ष राजेश जैन राजेन्द्र राठौड़ , प्रमोद सोगानी , पवन पंवार , मिलन जैन , प्रकाश मेहता , चेतनदास संजोग, रवि गुप्ता , गौरव जैन उपस्थित थे। गौरतलब रहे कि दो दिन पूर्व सांसद श्री शंकर जी ललवानी के गोपाल मंदिर दौरे में भी व्यापारियों ने मुलाकत की थी तब सांसद श्री लालवानी ने कहा था कि राजबाड़ा के भारी भीड़ पटरी वालो की वजह से मुझे पैदल ही आना पड़ा है । शासन स्तर पर हम इस विषय पर बड़ी कार्यवाही करने की सोच रहे है जिससे पटरी ठेले वालो को वैकल्पिक स्थान पर कारोबार करने दिया जाए और राजबाड़ा क्षेत्र व्यवस्थित हो सके। उनके साथ एडीएम पवन जैन भी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि सांसद जी और वह इस दिशा में चर्चा ही कर रहे थे । आप लोगो की कोशिशें सही है और उचित मार्ग बनाकर कार्य योजना अमल में लाएंगे।







