शिवराज सिंह चौहान की मीडिया से चर्चा*

शिवराज सिंह चौहान की मीडिया से चर्चा*

*पुलिस से बोले सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र दे ज्यादा कठोर होकर काम करो*

*देश विरोधी नारे लगाने वालो को कुचल देंगे*

*शराब माफियाओं के लिए सरकार बना रही है कड़ा कानून*

इंदौर / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में थे । दिनभर के तमाम कार्यक्रमो के बाद वे बिलियन कन्वेंशन सेंटर पहुँचे जहा उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली । इस दौरान शिवराज आक्रमक रूप में दिखे ओर पिछले दिनों सामने आई घटनाओं पर नाराजगी जताई । उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस ओर जिला प्रशासन को निर्देश दिए है कि सज्जनों से फूलों से भी कोमल दुष्टों से वज्र से भी कठोरता से निपटे । किसी भी तरह से अपराधियो को छोड़ा नही दिया जाएगा । सरकार शराब माफियाओं के लिए नया कानून ला रही है । पिछले दिनों लगातार सामने आई देश विरोधी गतिविधियों पर बोले कि देश के खिलाफ काम करने वाले ओर देश विरोधी नारे लगाने वालों को कुचल देंगे । लाईन ऑर्डर बेहतर काम करे इसके लिए दिशा निर्देश दिए है । वही पीएफआई की विचार धारा के लोगो को लेकर कहा कि इन्हें पनपने नही देंगे । 

567 views