भाजपा नेता के विवादित बयान पर भड़की शिवसेना, लिखा- तुम्हारी पार्टी का अंत निकट
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रसाद लाड द्वारा शिवसेना भवन को गिराने वाले बयान पर शिवसेना आगबबूला है। इस मामले पर अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भाजपा पर जमकर हमला बोला है। इस लेख में लिखा गया है कि शिवसेना भवन में बालासाहेब ठाकरे के साथ-साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा है। उनका भगवा झंडा भवन में फहराया जाता है। यह कुछ लोगों को परेशान करता है, इसलिए वे लोग शिवसेना भवन को तोड़ने की बात करते हैं। सामना में आगे लिखा गया है कि भाजपा कभी जमीनी स्तर से जुड़े वफादार कार्यकतार्ओं की पार्टी थी। यहां बाहरी लोगों या गुंडों के लिए कोई जगह नहीं थी। लेकिन अब पार्टी की मूल विचारधारा वाले लोग नीच लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए अब इस पार्टी का अंत निकट है। सामना में आगे लिखा गया है कि भूमिपुत्रों की अस्मिता का प्रतीक माने जानेवाले शिवसेना भवन को अगर जिस किसी ने भी बुरी नजर से देखा वे सभी नेता व उनकी पार्टी वर्ली की गटर में बह गए। वे फिर दोबारा कभी किसी को नहीं मिल सके।






