अवैध कब्जाधारियों की धमकियों के खिलाफ गारमेंट्स व्यापारियों की सामूहिक निर्णय – सुरक्षा के हर स्तर पर प्रयास होगे

अवैध कब्जाधारियों की धमकियों के खिलाफ गारमेंट्स व्यापारियों की सामूहिक निर्णय – सुरक्षा के हर स्तर पर प्रयास होगे
इंदौर। प्रशासन के हस्तक्षेप से अतिक्रमण हटाने की मुहिम के स्वागत के साथ आज रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के सभी व्यापारी सदस्यों का एक सम्मेलन एयरपोर्ट रोड स्थित गार्डन में संम्पन्न हुआ । राजबाड़ा ओर उसके आसपास के क्षेत्र में सडक पर अवैध कब्जेधारी करने वाले पटरी ठेला ओर चक्ररे वालो को हटवाने के लिए तीन व्यापारी संगठनों की मांग पर इंदौर नगर पालिका आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमणकर्ताओं को हटाया गया । एसोसिएशन की ओर आज सम्मेलन में सामूहिक तौर पर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । साथ निगम की सख्ती से हटाए गए अतिक्रमणकारियों ने कल बौखलाहट में राजबाड़ा ओर आसपास क्षेत्र में भय के साथ बड़ी बदले की घटना की आशंका को बना रखा है । एसोसिएशन के सचिव महेश गौर ने अपने उदबोधन में इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ओर सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोसिएशन ने डीआइजी से मुलाकात की ओर सुरक्षा चाक चौबंद की मांग का पूरा ब्यौरा रखा । अवैध कब्ज़ेधारकों ने कल राजबाड़ा क्षेत्र में सामूहिक रूप से निकल कर स्थानीय व्यापरियों को चिन्हित कर धमकाने का खेल खेला जा रहा था जिसे बाज़ार के व्यापरियों के यहां लगे सीसी कैमरे ओर निजी मोबाइलों में कैद किया गया। जिसकी सूचना सराफा थाने को गई की जानकारी पटल पर रखी। उपाध्यक्ष राजेश जैन कहा कि यह प्रबल संभावना है कि सड़क के कब्जेदार आपराधिक आचरण वाली मानसिकता के है और किसी भी व्यापारी संस्थान के साथ कोई अप्रिय वारदात की आशंका बनी हुई है। हम सभी को सतर्क होकर रहना है । आज के सम्मेलन में जिसमें समस्त व्यवसायियों के साथ इस मसले के मद्देनजर पूर्णरूपेण रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन , सचिव महेश गौर , उपाध्यक्ष राजेश जैन ने सभी व्यापारियों के साथ विचार विमर्श कर निर्णय किये। अध्यक्ष अक्षय जैन की अगुवाई में जो अतिक्रमण हटवाने की मुहिम ओर गुंडों की आराजगता के खिलाफ सँयुक्त अभियान की सभी व्यापारी सदस्यों ने उदारमना स्वागत किया । क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन के सहयोग पर भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया । व्यापरियों के सम्मेलन में राजबाड़ा ओर उसके आस पास अब निजी सुरक्षा गार्ड ओर सीसी कैमरों से पूरे बाजार की सुरक्षा के प्रबंध करने जैसे निर्णय भी लिए गए। साथ ही जरूरी हुआ तो पश्चिम क्षेत्र की सभी व्यापारिक संगठनों के साथ समन्वय कर इस चुनोती का सामना करने पर भी निर्णय किया । सभी व्यापरियों का मत है कि हम यातायात व्यवस्था भी सुदृढ बनाने में भागीदारी करेगे। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ओर आगामी त्यौहार पर स्वास्थ्य सुरक्षा ,शासन की गाइड लाइंस का पालन के साथ व्ययवसाय पल्लवित करने की रणनीति बनाई ।
सम्मेलन में मनोहर सोनी , प्रमोद सोगानी, गौरव मोलॉसरिया, राजेश जैन सुभाष चौक , गौरव जैन ने विचार सुझाव भी रखे। आभार नितिन कस्तूरी ने माना ।

436 views