राजस्थान में हादस : कार टैंकर से भिड़ी, ताल के पिता-पुत्र सहित 3 की मौत, 2 घायल, नाकोड़ा जी जा रहे थे

राजस्थान में हादस : कार टैंकर से भिड़ी, ताल के पिता-पुत्र सहित 3 की मौत, 2 घायल, नाकोड़ा जी जा रहे थे

उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर गुरुवार शुक्रवार शाम को हुआ दर्दनाक हादसा
चित्तौड़गढ़/रतलाम एसीएन टाइम्स . उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर गुरुवार को शुक्रवार शाम को एक कार आगे चल रही टैंकर से भिड़ गई। हादसे में कार सवार रतलाम जिले के ताल निवासी तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 8 वर्षीय बालक भी शामिल है। 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं। सभी नाकोड़ा जी दर्शन के लिए जा रहे थे।

हादसा वल्लभनगर थाना क्षेत्र में कीर की चौकी के पास हुआ। वल्लभनगर थाना अधिकारी श्यामसिंह रत्नू के अनुसार मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ताल निवासी चार दोस्त नाकोड़ाजी के दर्शन के लिए कार से निकले थे। शाम करीब 5 बजे उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर कीर की चौके के पास कार आगे चल रहे टैंकर से टकरा गई।

टीआई सिंह ने बताया भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार का अगले अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मयंक पिता मोहनलाल आंचलिया (32), भव्य पिता मयंक आंचलिया (8), विपुल पिता वीरेंद्र धाकड़ (40) की मौत हो गई। मयंक और विपुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि भव्य, शरद पिता प्रकाश आंचलिया और कमल पिता सुभाष गंभीर घायल हुए।

तीनों को हाईवे की एम्बुलेंस से मेनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां से उन्हें उदयपुर रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान भव्य ने दम तोड़ दिया। बाद में घायल शरद व कमल को उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मर्चुरी में रखे गए हैं। पोस्टमार्टम शनिवार को सुबह किया जाएगा।

बारिश और कम दृश्यता के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, बारिश हो रही थी। इससे दृश्यता कम थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर धीमी गति से चल रहा था जिससे तेज गति से आ रही कार उसमें पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही वल्लभनगर के थाना अधिकारी श्यामसिंह रत्नू, भिंडर के थाना अधिकारी यशवंत सोलंकी, एएसआई राम सिंह सहित अन्य मौके पर पहुंच गए थे।

441 views