इंदौर बैडमिंटन क्लब में शुरू हुई सीनियर इंदौर जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप

इंदौर बैडमिंटन क्लब में शुरू हुई सीनियर इंदौर जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप

अनुज, अनस, अर्थव, उत्कर्ष व आयुष दूसरे दौर में

इंदौर, 23 जुलाई 2021. शहर की पहली पांच योनेक्स कोर्ट की एकेडमी इंदौर बैडमिंटन क्लब में इस सीजन की पहली सीनियर इंदौर जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप शुरू हुई।
इंदौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रही इस स्पर्धा में पहले दिन रोमांचक मैचेस देखने को मिल बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी कमल कस्तूरी बताया कि इंडस सेटेलाइट ग्रीन, कैलोदहाला, देवास नाका स्थित क्लब में आयोजित इस स्पर्धा का शुभारंभ खिलाड़ी अनुज के साथ सेक्रेटरी मल्हारी काले, बीएआई के कोच और नेशनल खिलाड़ी अमित कुलकर्णी और अमित सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्री काले ने बताया कि टूर्नामेंट में सीनियर पुरूष एवं महिला सिंगल्स, पुरूष एवं महिला डबल्स और मिक्स डबल्स के मैचेस खेले जाएंगें। इसमें करीब 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

पुरूष सिंगल्स में अनस मोहम्मद शेख को पहली और अस्तित्व काले को दूसरी वरीयता दी गई है। वही पुरूष सिंगल्स में अनस मोहम्मद शेख-अस्तित्व काले को फर्स्ट सीड मिली है। महिला सिंगल्स में मिहिका भार्गव और गौरी चित्ते को पहली और दूसरी वरीयता दी गई है। पहले दिन शुरू हुए मैचेस में अनस मोहम्मद शेख ने आयुष राजपूत को 15-08 व 15-10 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अनुज काले ने आर्यन बाथम को 15-10 व 15-08, उत्कर्ष मौर्य ने विशाल वर्मा को 15-10 व 15-09, अर्थव सक्सेना हरीश काले 15-09 व 15-06 और आयुष चार्ल्स ने जयदीप भारती को 15-13 व 15-13 से हराया। काव्य सिहं और देव कुमावत भी दूसरे दौर में पहुंचे। इससे पहले इस क्लब में इंदौर जिला की सब जूनियर और जूनियर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था।

435 views