पुरानी रंजिश के चलते तलवार और बका से युवक के दोनों हाथ काटे
होशंगाबाद जिले के बाबई के ग्राम चोराहेट में बीती रात को पुरानी रंजिश के चलते एक युवक दोनों हाथ काट दिए गए। आठ आरोपियों ने युवक को योजनाबद्ध तरीके से घेरकर रोका। इसके बाद मारपीट कर तलवार और बका से दोनों हाथ काट दिए। घायल युवक को गंभीर हालत में होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपियों की तलाश में बाबई पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। वारदात नहर के पास उस समय की है जब घायल युवक बाइक से घर जा रहा था।
बाबई थाना प्रभारी अशोक बरबड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 वर्षीय सोमेश चौधरी गांव की तरफ आ रहा था। इसी दौरान नहर के पास आठ लोगों ने घेराबंदी कर उसकी बाइक रोक ली। पांचों ने पहले सोमेश के साथ मारपीट की। इसके बाद बका और तलवार से उसके दोनों हाथ काट दिए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घायल सोमेश को किसी तरह होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
श्री बरबड़े ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर लिया और पुलिस की दो अलग अलग टीम बनाकर रवाना कर दी है जो आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह छापामारी कर तलाश कर रही है जानकारी के अनुसार घायल सोमेश और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस के अनुसार पहले भी इन लोगों के बीच आपस में विवाद हुआ था।






