दिल्ली में आज होगी नकली बारिश* * *लखनऊ में भी बाद में होगी कृतिम वर्षा।*

*दिल्ली में आज होगी नकली बारिश*
* *लखनऊ में भी बाद में होगी कृतिम वर्षा।*
दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्थिति तक पहुंच जाने के चलते आज दिल्ली के कई क्षेत्रों में केंद्र सरकार विमान के जरिए नकली बारिश करवायेगी, इससे जहरीली हवा कम हो सकती है।
पर्यावरण मंत्रालय का ये प्रयोग अगर दिल्ली में सफल रहा तो इसके बाद एनसीआर, नोएडा व गाजियाबाद के साथ लखनऊ में भी नकली बारिश करायी जायेगी।एनसीआर में भी प्रदूषण के चलते हवा जहरीली हो गई है परन्तु पर्यावरण मंत्रालय की प्राथमिकता में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी शामिल है।
चीन सहित कई देशों में पहले से ही कृतिम वर्षा की जाती है।चीन तो प्रदूषण से निपटने के लिए विमान की बजाय मिसाइल छोड़कर कृतिम वर्षा कराता है, ये तकनीक काफी मंहगी है।

1799 views