पीएम संसद में नहीं बैठते और चिंताओं का जवाब नहीं देते : कांग्रेस*

पीएम संसद में नहीं बैठते और चिंताओं का जवाब नहीं देते : कांग्रेस*
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि वह संसद में बैठने से बचते हैं और देशवासियों की चिंताओं या सवालों का जवाब नहीं देते। पार्टी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में संसद का सक्रिय भाग लेना आवश्यक है, लेकिन प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी से नीतियों और जनहित के मुद्दों पर चर्चा में बाधा आ रही है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार को पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि देश की जनता को उनके सवालों का सही समय पर उत्तर मिल सके।

603 views