आर्थिक सर्वे के दम पर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 222 अंक उछला; निफ्टी 25,400 के पार

आर्थिक सर्वे के दम पर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 222 अंक उछला; निफ्टी 25,400 के पार*
गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। एलएंडटी जैसे ब्लू-चिप शेयरों में तेजी और आर्थिक सर्वेक्षण में अगले वित्त वर्ष के लिए 6.8–7.2% जीडीपी ग्रोथ अनुमान से बाजार को समर्थन मिला। शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बीएसई सेंसेक्स 221.69 अंक की बढ़त के साथ 82,566.37 पर और एनएसई निफ्टी 76.15 अंक चढ़कर 25,418.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 4.41% चढ़ा। एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे, जबकि एशियन पेंट्स, मारुति और इंडिगो के शेयर दबाव में रहे। एलएंडटी के शेयरों में दिसंबर तिमाही में 10% राजस्व वृद्धि के बाद 3.66% की तेजी दर्ज की गई। विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख रहा और एशियाई व यूरोपीय सूचकांक बढ़त पर बंद हुए। वहीं विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी बाजार में खरीदारी की। हालांकि विदेशी बिकवाली के दबाव के बीच रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब रहा।

402 views